बीकानेर। शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र चोरियों थम नहीं रही है। लगातार अज्ञात चोर कभी मकान तो कभी दुकानों को अपना निशाना बना रहे है। जिसको रोकने में पुलिस नाकाम हो रही है। बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते आम-आदमी पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। मुरलीधर व्यास नगर में एक मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में अविनाश आचार्य पुत्र प्रेमनारायण आचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर में उसकी चाची सरला आचार्य का मकान है। 07 नवंबर से 08 नवंबर के बीच चोरों ने रात के समय में मकान के ताले तोड़े और मकान के अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। लोगों का कहना है कि नियमित रूप से पुलिस की गश्त नहीं हो रही है, जिसके कारण पग-पग पर चोर घूम रहे है। दिन में रेकी करते है और रात को घटना क ो अंजाम देते है। चोरी के दो ऐसे मामले सामने आए है। जहां बंगलानगर स्थित माजिसा मंदिर के पीछे रहने वाले बुधराम पुत्र जेठाराम जाट ने पलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि रामपुरा बस्ती के मकान में 22 अक्टूबर की रात को करीब एक बजे से पांच बजे के बीच चोरी की वारदात हुई। रात को चोर में उसके मकान में घूसे और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।
चोरों का आतंक जारी, मकान के ताले तोड़ पार किए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी
November 10, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags