बीकानेर। शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए शिक्षा मंत्री से लेकर निदेशालय तक को अब तक प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण कर अंतिम तबादला सूचियां तैयार हो रही हैं। सोमवार को दिनभर शिक्षा निदेशालय के अधिकारी इस पर काम करते रहे। इसी के साथ शिक्षा मंत्री के निर्देश पर उनके निजी और सरकारी सचिव ने तबादलों के लिए नए आवेदन नहीं लेने की सूचना भी चस्पा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रखी है।
शिक्षा मंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए सूचना में लिखा गया है कि विद्यालयों में मध्यकालीन शिक्षा सत्र होने एवं बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण शिक्षणकार्य में व्यवधान होने के मद्देनजर नवीन स्थानांतरण संबंधी प्रार्थना पत्र स्वीकार किया जाना संभव नहीं है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री दो दिन पहले ही अपने पूरे स्टाफ और निदेशालय के अधिकारियों को अब तबादलों के लिए परिवाद नहीं लेने का कह चुके हैं। इसी के साथ पहले से अलग-अलग स्तर से प्राप्त डिजायर, परिवेदना और शिक्षा मंत्री कार्यालय को मिले तबादला प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए सूचीबद्ध किया गया है। माना जा रहा है कि सोमवार देर रात या मंगलवार को सभी तबादला सूचियां जारी कर दी जाएंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला पहले ही तबादलों पर रोक लगने के संकेत दे चुके हैं।
तबादला सूची का इंतजार
मंगलवार को गुरुनानक जयंती अवकाश के चलते निदेशालय में छुट्टी है। इसके बावजूद तबादला सूचियों को अंतिम रूप देने के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों में गहमा गहमी है। सूत्रों के मुताबिक सभी परिवेदनाओं और डिजायरों का शिक्षा मंत्री ने निस्तारण कर अपनी सिफारिश के साथ निदेशक को दे दी है। निदेशालय के एक वरिष्ठ कार्मिक के माध्यम से इनकी श्रेणीवार छंटाई कर सूचियां टाइप की जा चुकी है। अभी निदेशक के हस्ताक्षर से पहले शिक्षा मंत्री को सूची देखने के लिए भेज दी गई है। उनके पास से स्वीकृति के बाद निदेशक हस्ताक्षर कर सूची जारी करेंगे।