बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में 1 नवंबर को पूजा करते समय दीपक की लौ से गंभीर रूप से झुलसी महिला ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया 1 नवंबर की सुबह मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर पांच में रहने वाली पूजा चौधरी अपने घर में पूजा कर रही थी । अचानक मंदिर में रखे दीपक से उसके कपड़ों में आग लग गई । उसे कुछ समझ में आता तब तक आग काफी फैल चुकी थी । वो चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर जैसे तैसे उसकी आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया । विवाहिता ने आज के दौरान दम तोड़ दिया । फिलहाल विवाहिता के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।