बीकानेर। बीकानेर से नोखा के बीच भामटसर सहित कई मार्गों पर सड़क हादसे काफी होते हैं। सड़क पर मोड़ और कट के चलते तेज गति से आ रहे वाहन पलटा खा जाते हैं या फिर कई बार आमने-सामने टकरा जाते हैं।
भामटसर गांव के पास गुरुवार शाम तीन वाहन टैंकर, कार और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
गुरुवार की शाम भामटसर गांव के पास ही टैंकर, कार और पिकअप इस रास्ते से जा रहे थे। अचानक दो वाहनों में टक्कर हुई और तभी तीसरी गाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई। अलग अलग गाड़ियों में सवार सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने अलग-अलग गाड़ियों में घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां इनका इलाज चल रहा है। एक-दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक युवक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था, जिसे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा है।घायलों के बारे में पुलिस पता कर रही है। अब तक घायलों के नाम स्पष्ट नहीं हुए हैं। ट्रोमा सेंटर में भी इन घायलों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है। ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स की टीम भी सक्रिय हो गई है।
इस हादसे में जो कार चपेट में आई है वो नागौर नंबर RJ 21 1CB 4285 है। इस गाड़ी में सवार चंद्रवीर सिंह निवासी मोलाससर नागौर, भंवर सिंह राजपूत नागौर, प्रदीप सिंह के साथ तीन महिलाएं भी हैं। इसके अलावा एक दूसरी गाड़ी में सांवरमल व ओमप्रकाश नामक दो युवक घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। नागौर की कार के आगे का हिस्सा पूरी तर क्षतिग्रस्त हो गया है। काले रंग की इस गाड़ी के पीछे “ठिकाना : किशनपुरा” लिखा हुआ है। दूसरी गाड़ी में घरेलु सामान था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।