श्रीकोलायत पुलिस थाने से करीब 300 मीटर दूर गुरुवार को एक भ्रूण मिला है। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसआइ अनोप सिंह के अनुसार बीकानेर रोड पर ईंट भट्टों के पास दुकान करने वाले पवन बिस्सा ने बताया कि गुरुवार सुबह रेवड़ चरवाह ने बताया कि ईंट भट्टे के पास किसी का भ्रूण पड़ा है। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो झाड़ियों में चार महीने का भ्रूण पड़ा था। इस पर पुलिस को सूचना दी। एएसआइ अनोप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर भ्रूण को श्रीकोलायत अस्पताल की मोर्चरी लेकर रखवाया गया तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया। भ्रूण को लेकर पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।