बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है कि वार्ड नं 2 महाजन निवासी बाबूलाल रंगा के 24 वर्षीय पुत्र सुनील ने अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घर वाले खेत गये हुए थे। जब लौटे तो देखा की सुनील कमरे में फांसी के फंदे पर लटका है। तुरंत पुलिस को इतला दी गई। घटना की इतला मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।