बीकानेर: बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में बस की टक्कर लगने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र ने बस चालक के खिलाफ थाने में दी है। पुलिस के मुताबिक भोम बिदासरिया निवासी तोलाराम पुत्र खेताराम ने बताया कि 14 नवम्बर की शाम को बस के चालक ने गफलत व लापरवाही से बस को चलाते हुए बस से उसकी मां को कुचल दिया। जिससे उसकी मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।