बीकानेर। श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला एवं गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर के संरक्षक गोलोक वासी भंवर लाल जी जोशी कोटासर का गौलोक गमन 9 नवंबर को हो गया था। उनकी स्मृति में रविवार को संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गोशाला परिसर में रखा गया.। इस अवसर पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए समाज के मौजीज लोगों ने कहा अगस्त 2021 को गौशाला की नींव रखने वाले जोशी जी लगातार गायों के लिए गौशाला में निरंतर प्रयासों रहे। उनके मार्गदर्शन में समाज और अन्य लोग उनसे जुड़े हुए थे। श्रद्धांजलि सभा में आसपास के गांव के अलावा प्रदेश भर के लोगों ने पहुंच गए उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौसेवक भंवर लाल जी जोशी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
November 14, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags