बीकानेर। शहर के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों व जुर्माना की जानकारी देने के लिए यातायत पुलिस ने मुख्य चौराहों से लेकर सभी पंपों पर होर्डिंग्स लगाने का काम शुरू कर दिया है। शुरुआत अंबेडकर सर्किल स्थित पेट्रोल पंप से की गई है। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा ने बताया कि अंबेडकर सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, तुलसी सर्किल, हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल चौराहा, म्यूजियम सर्किल, मूर्ति सर्किल, पूगल रोड, करमीसर फांटा, सार्दुलसर्किल, रानीबाजार समेत समस्त मेन रोड पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्योपतसिंह से हुई बातचीत के बाद जिले के सभी पंपों पर यातायात नियमों व जुर्माने की जानकारी देने संबंधी हार्डिंग लगाने का निर्णय हुआ है। पंपों को इसलिए चुना गया है, क्योंकि यहां पर वाहन पर पेट्रोल व डीजल डलवाते समय हर कोई शख्स कुछ समय के लिए रुकता है। ऐसे में उन हार्डिंग्स पर वाहन चालकों को ध्यान जरूर पड़ेगा।
अब दिखे ये होडिंग तो रहे सचेत,यातायत पुलिस ने मुख्य चौराहों से लेकर सभी पंपों पर लगाने का काम किया शुरू
November 14, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags