एक छोटी सी गलती एक परिवार को भारी पड़ गई। दरअसल घटना बीती रात को रामपुरा बस्ती गली नंबर दो में हुई। जहां इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग ने सुबह तक सबकुछ स्वाहा कर दिया। यहां वार्ड नंबर 38 लगाता है। वार्ड पार्षद सुनील गेदर ने बताया कि रामपुरा गली नंबर दो निवासी तोलाराम कुम्हार के मकान में बीतीरात करीब दो बजे के आसपास आग लग गई। यह आग सुबह होने तक काबू में आई। उन्होंने बताया कि तोलाराम का दो मंजिला मकान है। नीचे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक बाइक व एक कार खड़ी थी। परिवार रात को स्कूटी को चार्जिंग में लगाकर भूल गया और नींद में सो गया। जिससे स्कूटी में आग लग गई। इस आग ने स्कूटी को राख करने के बाद पास में खड़ी बाइक व कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीनों वाहन जलकर स्वाहा हो गए।
आग यहां थमी नहीं, मकान व बाहर बनी इलेक्ट्रीकल सामान की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की उठती लपटों को देखकर गली के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मकान के अंदर तोलाराम के परिवार को बाहर निकाला। पार्षद सुनील ने बताया कि इस दौरान तोलाराम का हाथ भी झुलस गया। सूचना पर फायरबिग्रेड के पांच दमकलें मौके पर पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया। नयाशहर पुलिस थाने के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पार्षद सुनील ने बताया कि इस आग से तोलाराम को करीब तीस से पैतीस लाख रुपए का नुकसान हुआ। साथ ही मकान में जगह-जगह दरारें आ गई है।