पीजी में प्रवेश: ऑनलाइन सत्यापन के बाद विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट का इंतजार

0
बीकानेर बुलेटिन



कॉलेजों में पीजी प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 21 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के बाद अब विद्यार्थियों को पहली मेरिट सूची का इंतजार रहेगा। इससे पहले मंगलवार को प्राप्त आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। अब गुरुवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी दस नवंबर तक मूल पत्रों की जांच, 11 नवंबर तक ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 नवंबर को होगा। डूंगर महाविद्यालय में 1160 और महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 360 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए 14 से आवेदन

श्रेणीवार रिक्त स्थान सीटों के लिए 14 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। विद्यार्थी 20 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए जारी पुन: ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार 22 नवंबर तक ऑनलाइन सत्यापन, 24 नवंबर को रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन, 28 नवंबर तक मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र की पोस्टिंग की अंतिम तिथि व 29 नवंबर को ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि होगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*