बीकानेर। शहर के पिछले काफी दिनों से कुत्तों का आतंक से आमजन दहशत में है। आये दिन कुत्ते आमजन को अपना शिकार बनाते है। शहर के बड़ा बाजार, गोपेश्वर बस्ती, मोहता सराय, भट्टडों का चौक, रथखाना कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार आदि इलाको में कुत्तों का बड़ा आंतक बना हुआ है अभी कुछ दिन पहले ही सिंगियों के चौक में रहने वाले भैरुरतन भादाणी को देर रात्रि को कुत्ते ने अचानक काट लिया जिससे उनके पांव में गहरें घाव बन गये। इसी तरह बुधवार को मोहता सराय में रहने वाले कॉलेज छात्र अंकित देरासरी अपनी साईकिल में हवा भरवाने जा रहा था तभी अचानक पीछे से कुत्ता आया पैर में काट लिया जिससे पैर में बुरी तरह से घाव हो गया। बताया जाता है कि कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगाने पड़ते है जो सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क मिलते है। नगर निगम बीकानेर ऐसी कोई कार्यवाही नहीं करते कि समय समय पर शहर से कुत्तों को पकड़ा जा सके। कई बार मौहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत भी कि लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है जिससे आमजन को खामियाजा भुगतने पड़ता है। कई ऐसे इलाके है जहां करीब 50 कुत्तों का एक साथ झुड मे मिल जाते है और रात को अकेले व्यक्ति को घेर लेते है। कुछ इलाको में तो ऐसे खूंखार कुत्ते है जो बच्चों को तो बुरी तरह से काट लेते है इससे माता पिता अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं भेजते है।
निगम की लापरवाही का नतीजा, युवती को किया घायल, आवारा पशुओं के आतंक से आमजन दहशत में
November 24, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags