बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाली एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जा रहा है कि महिला पूजा कर रही थी और इसी दौरान कपड़ों ने आग पकड़ ली। उसे ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया जा गया है।
मंगलवार की सुबह मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर पांच में रहने वाली पूजा चौधरी अपने घर में पूजा कर रही थी। अचानक कपड़ों में आग लग गई। वो संभलती तब तक आग काफी फैल चुकी थी। वो चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर जैसे-तैसे उसकी आग बुझाई और कपड़ों से ढककर अस्पताल तक लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। करीब सत्तर फीसदी हिस्से तक आग पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उसका पति रामेश्वर बाहर मार्निंग वॉक पर गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर वो भागकर घर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल लेकर आया। परिजनों और पड़ौसियों की मदद से उसे बचाया गया लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर है। नयाशहर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट ली है। महिला की स्थिति सुधरने पर उसके बयान लेकर आगे छानबीन की जाएगी।
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इन दिनों बर्न युनिट के पास ज्यादा रोगी पहुंच रहे हैं। दरअसल, दीपावली के दिन ही चालीस से अधिक लोग झुलसी अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे थे। वहीं इसके बाद भी इक्का-दुक्का केस पहुंच रहे हैं। वहीं मंगलवार सुबह एक मिनी बस भी जलकर राख हो गई, हालांकि इस हादसे में कोई झुलसा नहीं।