ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन



हर रोज सुबह से शाम तक ट्रेन से कट कर आत्महत्या और मौत की खबरें मिल रही है। ऐसा ही वाकया आज सोमवार अलसुबह 5 बजे के आसपास चौखुटी फांटा के पास होटल एम आर के सामने एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

युवक की प्रथम दृष्टया में उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लग रही है। सुचना मिलने पर चोखूंटी क्षेत्र, करबला के नजदीक रेलवे लाइन के पास सबंधित जी. आर. पी. थाना व कोटेगेट थाना से पुलिस मौके पर पहुंचे।

खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, सोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*