इन पर रहेगी नजर
बिना नंबरी, तीन सवारी, मुंह ढंक कर चलाने वाले पर विशेष निगरानी।-सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक नो एंट्री।दीपावली की रात एक बजे तक नो एंट्री। प्रेशर हॉर्न पर रोक, जुर्माना 1000 रुपए।
यहां-यहां लगेंगे बैरिकेड्स
सार्दुलसिंह सर्किल, बड़ा हनुमान मंदिर, रतनबिहारी पार्क, बोथरा कॉम्पलेक्स, लालजी होटल, सार्दुल स्कूल, बी-सेठिया गली, दाऊजी रोड, कोटगेट से सार्दुलसिंह सर्किल, फोर्ट स्कूल से फड़ पॉइंट, कोयला गली से प्रेमजी पॉइंट।
इनके जिम्मे रहेगी व्यवस्था
यातायात व्यवस्था में पैदल गश्ती 30, फिक्स पिकेट 15, चेतक 7, माउंटेड दल 3, शक्ति दल 8 तैनात रहेंगे। ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन, आरएसी व संबंधित थानों का जाब्ता तैनात रहेगा।
इनके जिम्मे रहेगी व्यवस्था
यातायात व्यवस्था में पैदल गश्ती 30, फिक्स पिकेट 15, चेतक 7, माउंटेड दल 3, शक्ति दल 8 तैनात रहेंगे। ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन, आरएसी व संबंधित थानों का जाब्ता तैनात रहेगा।
इनका कहना है...
दीपावली पर यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार है। इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। इसे सुगम बनाने में आमजन व व्यापारी सहयोग करें। - रमेश सर्वटा, प्रभारी यातायात शाखा