बीकानेर। महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा बिना किसी ठोस कारण के मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट खेल को इंटर कालेज टुर्नामेंट से हटा देने के रवैये पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेलों के विकास के लिए गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी तक स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को आउट ओफ टर्म जाकर नौकरियां दे रहे हैं। तथापि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण दे रहे हैं। ऐसे सकारात्मक वातावरण में इंटर कॉलेज टुर्नामेंट से पेनचाक सिलाट खेल को हटाने से युवाओं में गलत संदेश जायेगा। जो कि राज्य सरकार को बर्दाश्त नहीं होगा। माननीय मुख्यमंत्री से शीघ्र ही ऐसे अधिकारियों की कारगुजारियों की जानकारी से अवगत करवाया जायेगा।
इससे पूर्व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद कार्यालय में उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी को एमजीएस युनिवर्सिटी एसिस्टेंट डायरेक्टर एंड स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी द्वारा बिना कारण हटाये गये पेनचाक सिलाट खेल तथा उससे खिलाड़ियों में उपजे असंतोष की जानकारी पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़, स्टेट जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत तथा राजस्थान दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष करणीलाल शर्मा द्वारा ज्ञापन सौंपकर की गई जिसपर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथ ही राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी तथा राजस्थान युवा बोर्ड वाईस चैयरमैन सुशील पारीक ने खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए संयुक्त रुप से कहा कि किसी भी स्तर पर खेलों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। युवा वर्ग को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की है कि आगामी बजट प्रदेश के युवाओं को समर्पित होगा।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल वाइस चेयरमैन सतवीर चौधरी, राजस्थान युवा बोर्ड वाईस चैयरमैन सुशील पारीक तथा स्पोर्ट्स कौंसिल के चीफ स्पोर्ट्स ओफिसर वीरेन्द्र पुनिया का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया।