दशहरा पर निकली झांकियां, होगा बुराई के प्रतीक का दहन

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में दशहरे को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है। स्टेडियम में आज कलाकारों ने क्रेन की मदद से 70 फुट के रावण ओर 65 फिट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को मैदान में खड़ा किया। आज स्टेडियम में होने वाले दशहरे उत्सव में आतिशबाजी के साथ इन पुतलों का दहन किया जाएगा।


विजयादशमी पर्व के उपलक्ष मे बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से सालाना की तरह इस बार भी 66वीं दशहरे पर्व पर धोबी तलाई स्थित तनेजा धर्मशाला,गली नं.3 से पंजाबी सिंधी समाज की ओर से सुन्दर झांकियों को निकाला गया।
इस अवसर अतिथि के तौर पर पधारे कांग्रेस नेता अरविंद मिड्ढा, पूर्व पार्षद दिपक अरोड़ा ओर भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने झांकियो को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान पंजाबी सिंधी समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। कमेटी के तत्वावधान में आज शाम करणी सिंह स्टेडियम मे दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इस बार भी हनुमान जी का रोल सलीम भाटी निभा रहे हैं,ओर रावण का रोल के.कुमार आहूजा।

आहूजा परिवार की तीन पीढ़ियां निभा रहीं रावण का किरदार-

झांकी में बनने वाले चार रावणाें में से एक रावण ताे आहूजा परिवार से ही बनता आ रहा है। 1957 में जब पहली बार झांकी निकली ताे स्व. माधाेदास आहूजा ने शहर के पहले रावण का किरदार निभाया। 1977 के बाद इनके बेटे आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा इस किरदार में रम गए। 2004 में उन्हाेंने अपने दत्तक पुत्र व भतीजे रंगकर्मी के. कुमार आहूजा काे यह जिम्मेदारी साैंप दी। के. कुमार आहूजा पिछले 19 साल से यही किरदार निभा रहे हैं।

आज शाम को इसमें रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व शहर मे सजीव झांकी निकाली जा रही है।पात्र चयन के दौरान पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह स्याणी, ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, सतीश तनेजा, सुभाष मित्तल, दीपक अरोड़ा, अरविन्द मिढ्ढा, अनिल पाहूजा नरेश झाम, जितेश आरोड़ा, मुकेश धुडि़या आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*