बीकानेर । युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीनने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है । यह मामला घड़सीसर तालाब के पास रहने वाले सबीर अली पुत्र जलालदीन खा ने पर्चा बयान देते हुए दर्ज करवाया है । जिसमें आरोप लगाया है कि वह पदमा वुलन मिलस में काम करता है । 3 अक्टूबर को करीब 11-12 बजे वह सेठ से हिसाब करवा रहा था । उसी दौरान पन्नालाल व भैरुनाथ आए और उसके साथ लाठी – सरियों से मारपीट की । आरोप है कि जेब से 7465 रुपए निकालकर ले गए तथा मोबाइल तोड़ दिया । पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की ।