उदयरामसर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी संपूर्ण भारत में ईद मिलाद उन नबी ( हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन ) बहुत ही हर्षोल्लास और शांति का पैगाम देते हुए मनाया गया। सब लोगों ने त्योहार मनाने के साथ साथ समाज के लिए बहुत से अच्छे काम करके समाज को बहुत बड़ा संदेश भी दे गए। सब लोगों ने अपने अपने तरीके से इस त्योहार को मनाया।
समाज के लिए अच्छे काम कर मनाया त्योहार
सब जगहों पर अपने अपने तरीके से त्योहार को मनाया। किसी ने रक्तदान किया तो किसी ने गरीबों को खाना खिलाया। लेकिन सब में एक समानता थी जो समाज सेवा थी जो बहुत बड़ा सबक दे गई। इसी बीच मुस्लिम युवा कमेटी की ओर से भी ईद मिलाद उन नबी के मौके पर शहर के विभिन्न अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम में मिठाई और फ्रुन्ट किट बांटकर मोहम्मद साहब का यौमे विलादात मनाया।
कमेटी के फ़िरोज़ भाटी से मिली जानकारी
फिरोज भाटी ने बताया कि मुहम्मद साहब का पूरा जीवन सच, साहस, दया, करुणा, भाईचारे और ईश्वर के प्रति अटूट भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने इंसानों की भलाई के लिए इतनी बातें बताईं, अगर उन पर अमल किया जाए तो दुनिया से नफरत, लड़ाई, बुराई और तमाम नकारात्मक चीजें खत्म हो जाएं।
तमाम साथी रहे मौजूद
वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम में मिठाई और फ्रूट किट वितरण के दौरान फारूक भाटी, सद्दाम खान, आमिर खान, अरमान खान, शाहिल खान आदि लोग मौजूद रहे।