बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर पोर्नोग्राफी को लेकर महिलाओं और बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के जरिये बेचने का आरोप है. बीकानेर जिले की कोटगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ पुलिस थाने में पोर्नोग्राफी के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवक पर महिलाओं और बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बेचने के आरोप भी हैं. बताया जा रहा है कि बीकानेर में पोर्नोग्राफी का संभवत यह पहला मामला है.
पुलिस ने आरोपी देव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है. मामले की जांच जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर विश्नोई को सौंपी गई है.