यूआईटी ने जयपुर रोड पर दो अलग-अलग मामलों में बेटरमेंट लेवी राशि जमा जमा नहीं कराने पर बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सीज कर दिया है। इसके अलावा आवासीय प्लॉट पर चल रहे मोटर गैराज को सीज किया है। जयपुर रोड पर अर्हम रियल्टी प्रा. लि. की ओर से 5251.70 वर्ग मीटर भूमि पर बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसकी बेटरमेंट की राशि 77.50 लाख रुपए के पेटे 39 लाख रुपए यूआईटी में जमा कराए गए। वर्ष 19-20 में ऑडिट जांच के बाद बेटरमेंट लेवी राशि 1.81 करोड़ रुपए आंकी गई। यूआईटी ने 19 जुलाई-21 को फर्म को बकाया 1.42 करोड़ रुपए जमा कराने का नोटिस दिए।
इसके बावजूद राशि जमा नहीं कराने पर शुक्रवार को यूआईटी ने कॉम्प्लेक्स सीज कर दिया। जयपुर रोड पर ही वैष्णोधाम के पास उदासर के खसरा नंबर 288 में स्थित सूर्यविहार कॉलोनी में रमेश कुमार सुथार को 26, 27 व रविन्द्र कुमार सुथार को 44, 45 नंबर भूखंड आवंटित किए गए थे। इन भूखंडों पर अनुमति लिए बिना मोटर गैराज बनाकर व्यावसायिक गतिविधि की जाने लगी।