बीकानेर, 29 अक्टूबर। जिला क्षय निवारण केन्द्र (टीबी क्लीनिक) के नवीन भवन एवं प्रशिक्षण सभागार का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला द्वारा रविवार को प्रातः 10 बजे किया जायेगा।
जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर मोदी ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी और संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं डॉ. देवेंद्र चौधरी होंगे। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम. अबरार पंवार करेंगे। इस दौरान पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.के.सैनी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे।