महिला के गले से सोने की चैन छीन ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 18 अक्टूबर को प्रार्थिया पायल सुराणा की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अजमेर के केन्द्रीय कारागृह प्रोडेक्शन वारंट पर निखिल निवासी मुकनगढ़, हितेश निवासी मलसीसर को गिरफ्तार किया है। जिनको 3 दिन के रिमांड पर लिया है। बता दे कि प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि दोपहर को वह सड़क से जा रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और उसके गले से सोने की चैन छीनकर ले गए थे।
गंगाशहर में महिला के गले से चैन छिनने के मामले में दो गिरफ्तार
October 28, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags