बीकानेर। पांच हजार रूपए के लेनदेन के लिए चाकू चलाने का मामला सामने आया है। वारदात बीती रात की बताई जा रही है। जहां पशु चिकित्सालय के सामने, पानी टंकी के पास, धोबी तलाई में सिकंदर नाम के युवक ने बंगला नगर निवासी प्रकाश सिहाग पर चाकू से वार किया। हालांकि वार गंभीर नहीं था। प्रकाश के चेहरे व हाथ पर चाकू की लगी।
कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा होना पाया गया है। पता चला है कि रामदेव नगर, नोखा रोड़ निवासी महिपाल चौधरी सिकंदर से पांच हजार रुपए मांग रहा है। रात को उसने तकादे का फोन किया तो सिकंदर ने उसे पशु चिकित्सालय के सामने स्थित पानी के टंकी के पास मिलकर पैसे देने की बात कही। महिपाल व प्रकाश दोनों वहां पहुंचे, जहां पर आरोपी ने चाकू चला दिया।
हालांकि पूरी कहानी आरोपी के मिलने के बाद पता चलेगी। सवाल यह भी है कि पांच हजार रूपए के लेनदेन के लिए महिपाल ने बंगला नगर निवासी प्रकाश को साथ क्यूं लिया?
सीआई प्रदीप सिंह ने कहा कि सिकंदर बदमाश किस्म का युवक है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस तरह के बदमाशों को जल्द ही सबक सिखाया जाएगा।