चलती कार में लगी आग, कार सवार बाल-बाल बचे

0
बीकानेर बुलेटिन



नोखा-सुजानगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार शाम एक चलती कार में आग लग गई। हलांकि कार सवार 4 लोग बाल-बाल बच गए। हादसा जसरासर गांव के पास हुआ। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया।

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। साथ लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझा नहीं पाई। जानकारी के अनुसार लालमदेसर निवासी हीरालाल जसरासर से नोखा की तरफ कार में सवार होकर अपने पेट्रोल पंप जा रहे थे। जैसे ही वह गांव जसरासर के पास पहुंचे तो अचानक कार के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा और जिसके बाद गाड़ी को सड़क में साइड में किया। देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई।

वहीं कार में सवार दो महिलाओं सहित चार लोग आग लगते की बाहर निकल गए थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*