खबर इस वक्त डूंगरगढ़ से सामने आई है जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ कस्बे में उपखंड धर्मास में एक युवक टावर पर चढ़ गया और बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन के मामले में युवक टावर पर चढ़ा है घटना गांव धर्मास की है जहां श्ररवण राम मेघवाल ने रुपयों के लेन-देन में हुई मारपीट व निजी स्कूल संचालक द्वारा परेशान करने की वजह के बाद उसने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था मामले में एफआर लगाने से युवक नाराज हो गया और टावर पर चढ़ गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है