श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ठुकरियासर गांव से कल सुबह घर से लापता हुए 15 वर्षीय बालक अरबाज का आज शव मिला है। परिजन कल से लगातार ढूंढ रहें थे। इस दौरान आज सुबह ठुकरियासर के पंचायत भवन में बने पानी के कुंड में अरबाज का शव मिला है। परिजन सहित ग्रामीण सकते में है तथा अरबाज की मां का हाल बेहाल है। सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुंड से बाहर निकलवाकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि मामला सुसारड का है या फिर कुछ और। दरअसल, अरबाज कल सुबह से लापता था और सभी परिजन उसे ढूंढ रहें थे। परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन आज इस दुखद खबर को सुनकर परिजनों का हाल-बेहाल है।