बीकानेर।मेले में मौका देखकर लोगों की जेब काटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस ने जेबतराशी की अंतरराज्यीय गैंग के इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में राजेन्द्र प्रसाद ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह मुकाम मेले में गया हुआ था। मेले में प्रार्थी पार्क के पास खड़ा था। इसी दौरान दो आरोपियों ने प्रार्थी की जेब से करीब दस हजार रूपए निकाल लिए। जब प्रार्थी ने दोनो पकड़ा और लोगों को आवाज लगाई तो दोनो युवक हाथ छुड़ाकर प्रार्थी के पैसे लेकर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सवाई माधोपुर निवासी जुगनू उर्फ चीकू और भरतपुर निवासी रामपवन को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने करीब 40 हजार रूपए भी चोरी के बरामद किए है। आरोपियों से पुछताछ में और भी कई चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है।
मेलों में चल रही अंतरराज्यीय जेबतराशी गैंग का भंडाफोड़, 40 हजार बरामद, दो गिरफ्तार
September 26, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags