चलती गाड़ी पर पथराव,फायरिंग और फिर रुपयों से भरा बैग लूटा

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।कोलायत थानाक्षेत्र के बीठनोक गांव के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी से लूट की वारदात हुई है। आरोप लगाया है कि गाड़ी पर फायर करते हुए लूट की गई है। नोखड़ा निवासी परिवादी मांगीलाल सोनी ने बताया कि मिठडिया में उसकी दुकान है। शुक्रवार रात को मिठडिया निवासी सहीराम बिश्नोई के साथ बीकानेर से मिठडिया जा रहे थे। बीठनोक से 2 किलोमीटर बज्जू की तरफ जाने पर गाड़ी पर पथराव हुआ। जिस पर गाड़ी धीरे की इतने में फायर की आवाज भी सुनाई दी। मांगीलाल ने कहा कि फायर की आवाज सुनकर गाड़ी को वापस बीठनोक की तरफ घुमा ली। इतने में झाड़ियों से दो युवक आये तथा गाड़ी पर लाठी से वार किया। जिसके बाद गाड़ी से नीचे उतरकर पीछे का गेट खोलकर जैक निकाला तथा युवकों का पीछा किया। इतने में लाल कमीज में एक युवक गाड़ी में रखे बैग लेकर मौके से फरार हो गया। बैग के 40 हज़ार नकद, 36 ग्राम सोने का हार था। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची तरह जांच में जुट गई। एसएचओ बलवंत कुमार टीम से साथ सुबह दोबारा मौके पर पहुंचे निशानदेही पर जांच पड़ताल की।

पुलिस ने नही उठाया फोन

गाड़ी में सवार सहीराम बिश्नोई ने बताया कि रात 1 बजे घटना के बाद कोलायत पुलिस थाने के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन नही उठाया गया। जिसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके वारदात की जानकारी दी गई। उधर एसएचओ बलवंत कुमार ने कहा कि फोन पर 24 घन्टे ड्यूटी लगाई हुई है। फोन नही आया, सूचना मिलते ही 20 मिनट में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कोलायत के थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*