लंपी बीमारी के खिलाफ राजस्थान बंद का असर बीकानेर में कुछ...

0
बीकानेर बुलेटिन



प्रदेशभर में लंपी बीमारी के प्रति सरकारी उदासीनता के खिलाफ राजस्थान बंद का असर बीकानेर में कुछ खास नजर नहीं आया। बीकानेर शहर में जहां सभी बाजार खुले रहे, वहीं स्कूल सहित सभी शैक्षिक संस्थान भी खुले रहे। बीकानेर के खाजूवाला में मुख्य बाजार बंद रहा, जबकि अन्य तहसील मुख्यालयों व कस्बों में बंद का असर नहीं था।

खाजूवाला में सब्जी मंडी पूरी तरह बंद रही। ऐसे में लोगों को सब्जी खरीदने में काफी परेशानी हुई। वहीं परचून की दुकानें भी सुबह ग्यारह बजे तक बंद थी। मुख्य बाजार में अन्य दुकानों के ताले भी सुबह नहीं खुले। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष फूलदास स्वामी ने बंद के लिए अपील की थी, इसके बाद बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने समर्थन किया। हालांकि बंद के लिए घोषित रूप से कोई संस्था, संगठन या राजनीतिक पार्टी आगे नहीं आई है। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल में सीआई अरविन्द शेखावत और एसडीएम श्योराम ने बाजार का जायजा भी लिया।

उधर, बीकानेर शहर में बंद का कोई असर नहीं था। आमतौर पर बीकानेर में केईएम रोड ही बंद होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं था। केईएम रोड के अलावा स्टेशन रोड, कोटगेट, दाऊजी मंदिर रोड, मोहता चौक, बैदों का चौक सहित अनेक क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह खुला रहा। नोखा, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और श्रीकोलायत में भी बंद का असर नहीं रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*