मरुधरा बैंक से क़रीब सात लाख उड़ाए, कैशियर के काउंटर से ही बैग गायब

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के मरुधर ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात सामने आई है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र की है। करीब 12.51 बजे कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच एक छोटा बच्चा सात लाख रुपए से भरा बैग उठाकर फरार हो गया। रुपए कैशियर के काउंटर से ही गायब कर दिए गए। दरअसल, भुगतान के लिए कैशियर रुपए अपने काउंटर पर रखकर कुछ मिनट के लिए ही इधर-उधर हुआ था। इस दौरान बच्चा बैग लेकर निकल गया। सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकार्ड होने के बाद पुलिस इस बच्चे की तलाश में जुटी है।

लूणकरनसर के इस बैंक का कैशियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सात लाख रुपए का भुगतान एक काले बैग में लेकर आया था। उसने बैग अपने काउंटर पर रखा। काम से इधर-उधर गया। कुछ मिनट बाद ही वो आया तो बैग नहीं था। कैशियर और पूरे स्टाफ के होश उड़ गए। आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे देखे। एक छोटा बच्चा हाथ में बैग लिए फटाफट बैंक से निकल रहा था। बाद में अन्य सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि इस चोरी को अंजाम देने में दो लोग शामिल थे। बच्चे के अलावा एक युवक भी उसके साथ था।

बैंक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद सीओ लूणकरनसर नारायण बाजिया और थानेदार चंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूणकरनसर व आसपास के गांवों में अलर्ट किया गया है। सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है। घटना के बाद से अब तक इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

जांच में सामने आया कि इस चोरी काे अंजाम देने से पहले काफी रैकी की गई। ये भी पता लगाया गया कि कैशियर रोज किस तरह नगदी लाता है। इधर-उधर रखकर चला जाता है। शुक्रवार को एसबीआई बैंक से रुपए निकालने से लेकर ग्रामीण बैंक में बैग रखने तक रैकी की। इसी दौरान कैशियर इधर-उधर हुआ और नाबालिग बच्चे ने बैग पार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*