बीकानेर। जिले में निरन्तर बढ़ रही चोरियां पुलिस के लिये चुनौती बन गई है। हालात यह है कि हर दिन कही न कही चोरी की वारदात को अंजाम देकर माल को बटोरने में कामयाब हो रहे है। वहीं पुलिस के हाथ खाली है। इसको लेकर अब लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। ताजी घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां एक ही मोहल्ले से चार जगह चोरी की वारदात सामने आई है। वारदातें 29 अगस्त की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार 29-30 अगस्त चोपड़ा स्कूल के पास किरण चंद बैद के घर के ताले टूटे। हालांकि यहां चोरों को कुछ मिला नहीं। बाद में एक गली आगे सूरज मल छाजेड़ के किराएदार हनुमान मल गुलगुलिया के यहां चोरों ने हाथ साफ किए। यहां से चांदी के आइटम चोरी हुए है। चोर यहीं नहीं रुके, हनुमान मल की अगली गली में भी चोरी की। यहां ज्ञान चंद सोनी के घर के आगे खड़ी बाइक चोरी कर ले गये। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही थी कि इस बीच एक कार की चोरी होने की पुष्टि भी पुलिस को हो गई। जो कार चोरी हुई। उसका उपयोग ही चोरों ने अन्य चोरी की वारदातों में किया। इसका खुलासा पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में हुआ। पुलिस ने के्रटा के मालिक का पता लगाया। तब पता चला कि क्रेटा भी चोरी की है। यह कार मनोज बैद की है। वे बीकानेर से बाहर गए हुए थे, इसी बीच चोरों ने घर के अंदर खड़ी के्रटा कार चुरा ली। अंदर के ताले भी तोड़े। अंदर से एक लाख रुपए, सोने के कंगन व टॉप्स आदि भी चोरी हुए बताते हैं।पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। ज्ञात रहे कि चोरों ने एक ही क्षेत्र की चार पांच गलियों को निशाना बनाया है। एक साथ इतनी चोरियां होने से पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं।
गंगाशहर में चोरों की धमाचौकड़ी,चोरी की कार से मकानों में चोरी
September 02, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags