मंगलवार को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर ।  विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव 27 सितम्बर  को 4 न. डिस्पेन्सरी के आस पास का एरिया, साखूडेरा, रिज़र्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विधुत थाना, एम एस कॉलेज, पजाबगीरो का मोहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाइन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानो का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौंखुटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी करबला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाज़ार, मैन रोड, रोशनी घर चौक, हैड पोस्ट ऑफिस, रोशनी घर चौराहा, गैरसरियों का मोहल्ला, नत्थू की टाल, सेखो का मोहल्ला, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़, बिजली घर ऑफिस, पँवारसर कुआ, दैनिक भास्कर ऑफिस, महिला मंडल स्कूल, कैसरदेसर चौक, अगुणा चौक, सिन्क्रियटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछेउदासर एग्रीकल्चर एरिया, उदासर विलेज, पेमासर विलेज एव रूरल फिडिंग, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरूधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर. के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव, मंडा एव मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज व रुरल, मोदी एक्वा, वृन्दावन एन्क्लेव, जे पी रोड, आर के पुरम । शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर विलेज, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुञ्ज, तुलसी विहार कॉलोनी सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*