जिले में गोवंश के लिए टीकाकरण का सघन अभियान शुरू

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 सितंबर। जिले में गोवंश के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार को मुरली मनोहर गौशाला परिसर से प्रारंभ हुआ। अभियान के तहत प्रतिमाह लगभग 1.40 लाख टीके लगाए जाएंगे। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश थे। उन्होंने कहा कि उपलब्धता के अनुसार सभी नोडल अधिकारियों को टीके वितरित किए जाएं तथा गाइडलाइन के अनुसार सभी गोवंश का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लंपी स्किन डिजीज का संक्रमण पूर्णतया नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्यगंभीरता से किया जाए तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग हो। 

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा ने बताया कि वर्तमान में जिले को गोट पॉक्स टीके की 30 हजार डोज प्राप्त हुई है। मंगलवार तक उरमूल डेयरी से 1.40 लाख डोज और मिल जाएगी। वर्तमान में प्रत्येक नोडल अधिकारी को 3-3 हजार टीके दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में प्रतिदिन 6650 टीके लगाए जाएंगे। 

इस अवसर पर इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. रमेश दाधीच, डॉ. राजेश हर्ष, डॉ. कमल व्यास डॉ. अनिल दाधीच, डॉ. सुभाष जैन, गोपाल सिंह नाथावत, मुरली मनोहर गोशाला के ट्रस्टी सत्यनारायण राठी, नरेंद्र कुमार डागा, अन्नू जैन, राजकुमार पचीसिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*