चोर पुलिस की रैकिंग को गिरा रहे हैं। जिला पुलिस का हर मामले में रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन हर दिन होती चोरियों से रैकिंग पर असर पड़ रहा है। अब चोरों ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बंद मकान को निशाना बनाया। मकान मालकिन अपने पीहर गई हुई थी। पीछे से चोर घर में घुस गए और लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले गए। पीडि़ता पीहर से सोमवार को वापस आई, तब वारदात का पता चला।
उदासर में प्रताप काॅलोनी निवासी सुमन कंवर पत्नी स्व. पर्बतसिंह शेखावत ने पुलिस को बताया कि वह दो सितंबर को अपने पीहर गई थी। उसके दो बेटे हैं, जो काम के सिलसिले में घर को ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। सोमवार सुबह पीडि़ता पीहर से वापस आई, तो घर के ताले टूटे हुए थे। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे।
पीडि़ता ने बताया कि एक सोने की आड, कानों के झुमके, दो पूंछी, दो बंगड़ी, सोने के बाजूबंद, गले की सोने की चेन, सोने के दो मंगलसूत्र, रखड़ी, 14 सोने की अंगूठियां, शीशफुल सोने का, 13 जोड़ी चांदी की पायजेब, 45 हजार की पुरानी चांदी एवं 25 हजार रुपए नकदी चोरी हुआ है। वारदात का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की। चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।