बेटियों को 'डॉटर ऑफ बीकानेर' अवार्ड से सम्मानित करेगी बीकानेर पुलिस

0
बीकानेर बुलेटिन



नेशनल डॉटर डे पर होगा कार्यक्रम

बीकानेर, 20 सितंबर। बीकानेर पुलिस द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों को  ‘डाटर ऑफ बीकानेर’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 
पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि 25 सितम्बर को नेशनल डाटर्स डे के अवसर पर बीकानेर पुलिस एवं मरूशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में यह अवार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए बेटियां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि बालिका कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं।

इस समारोह के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को सोफिया स्कूल में किया गया। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, माध्यमिक  शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया तथा सोफिया स्कूल प्राचार्य सिस्टर मेबल उपस्थित थी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि सिस्टर मेबल ने आगुन्तको का स्वागत किया। सिस्टर सीमा व सिस्टर जॉयस ने बुके देकर अभिनंदन किया। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बीकानेर पुलिस द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा के लिए बीकानेर पुलिस की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में बताया। मरूशक्ति की डॉ. विमला डुकवाल ने आभार जताया।
समारोह में लोट्स डेयरी के अविनाश  मोदी, पी.एस. एनवेसमेंट के पीयूष संगारी व प्रियंका संगारी, बाबा रामदेव ब्रांड की पूजा नौलखा व डॉ. नीलम जैन, रोटरी क्लब आद्या की भारती गहलोत व देविका गहलोत, होटल राजमहल के डॉ. नरेश गोयल, भीखाराम चांदमल से ज्ञान गोस्वामी आदि उपस्थित थे। तृषा तृप्ति ने आभार जताया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*