संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न शाखाओं के कार्यालय का निरीक्षण, संवेदनशीलता से हो निस्तारण - डॉ. पवन

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 20 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की स्थापना, सामान्य, सतर्कता, राजस्व, लेखा, पंचायत सहित विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त न्यायालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय की समस्त पत्रावलियां सुव्यवस्थित रखी जाए। परिसर की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करें। नकारा सामान नियमानुसार नीलाम करने तथा आवश्यकतानुसार नई खरीद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय के समस्त कार्मिक समय पर आएं तथा आमजन की समस्याओं से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) इंदीवर दुबे, अतिरिक्त निजी सचिव रतन सिंह निर्वाण, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य, मोहित जोशी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*