हर बार की तरह इस बार भी हर्षोलाव तालाब में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा। इसे रोकने के लिए हर्ष जातीय ट्रस्ट के साथ गंगाशहर पुलिस से सहयोग की अपील की गई है।
श्री अमरेश्वर हर्ष जातीय ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष ओपी हर्ष ने बताया कि इस बार भी हर्षोलाव तालाब परिसर में मूर्ति विसर्जन नहीं होने दिया जाएगा। तालाब की सुरक्षा और यहां नहाने वालों के जीवन की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है। इस संबंध में गंगाशहर पुलिस को भी लिखित में पत्र दिया गया है, ताकि दिनभर पुलिस भी तैनात रहें।