बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं करवाने की मांग को लेकर पीबीएम स्थित मोर्चरी के आगे जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस जबरन पोस्टमार्टम का दबाव बना रही है। जबकि परिवार पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहता। पुलिस की तानाशाही रवैये को लेकर मृतक के परिजन नाराज है और अपनी मांग को लेकर जाम लगाया। बताया जा रहा है कि एलआईसी ऑफिस के पास एक मकान में मुकेश भार्गव नामक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में साथी श्रमिक भी घायल हो गया। घायल श्रमिक का कहना है कि यह एक हादसा ही था। जिसमें किसी का कोई दोष नहीं। लेकिन पुलिस मृतक का जबरदस्ती पोस्टमार्टम करवाने को आमदा है।