चिकित्सक शिक्षक वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार लेंगे घर पर मरीज देखने की फीस
बीकानेर, 17 सितम्बर।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के सभी चिकित्सक शिक्षकों को घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार फीस लेने के निर्देश दिए हैं। प्राचार्य ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशानुसार उक्त आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी तथा यदि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित चिकित्सक इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने बताया कि घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान मेडिकल ऑफिसर 75 रुपए, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर 100 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर और सीनियर स्पेशलिस्ट 125 रुपए, प्रोफ़ेसर 150 रुपए तथा सीनियर प्रोफेसर 200 रुपए प्रति विजिट फीस ले सकेगा।