बीकानेर। 20 सितंबर को नाल एयरपोर्ट के पास हुई मोटरसाईकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए युवक कल देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गेमना पीर के मेले से लौटते समय बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में रामपुरा के गली नंबर 13 के रहने वाले युवक शम्शूदीन पुत्र मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बांद्रा बास निवासी जाकिर हुसैन गुर्जर पुत्र सलीम गुर्जर पिछले 20 सितंबर से ट्रॉमा सेंटर के रेड लाइट एरिया वार्ड में भर्ती था। जाकिर ने कल देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया
है।