बीकानेर। प्रदेश में भयावह प्रसार कर चुकी लंपी महामारी से त्रस्त गौवंश की सेवा में गौभक्त तन मन धन से लगे हुए है। छोटी काशी बीकानेर के उपनगर धर्मधरा गंगाशहर के युवा भी खाटू श्याम गौ सेवा मंडल ओर युवा गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में बिना दिन रात देखे सेवा कार्य में अनवरत लगे हुए है,, समिति के मनीष ओझा ने बताया कि करपात्री धाम से श्री धरानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से समिति द्वारा गौपुष्टि महायज्ञ का आयोजन कर भगवान रुद्र से गौवंश के कष्ट दूर करने हेतु प्रार्थना की गई।
यज्ञाचार्य पंडित गोपाल पाणेचा द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञकार्य किया गया, ईसके उपरांत महंत विमर्शा नंद जी के सानिध्य में 108 दीपक से महा गौ आरती की गई।
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा से सुमन छाजेड़, युवा मोर्चा से गोविन्द सारस्वत,भाजपा महामंत्री शिखरचंद डागा , मगाराम नाई, कमल गहलोत, एवं राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड से राजकुमार किराडू ओर शिव दल से युवा समाज सेवी हेमंत कातेला, नीतीश गौड़ विकास शर्मा, पवन शर्मा, उपस्थित रहे ।।
समिति से मनीष औझा,धनपत मारू, नवरत्न उपाध्याय,
रॉयल बन्ना, भजनलाल, राजकरण, अजीत चौधरी, कमल नाई, हुनेश, रोहित, नवीन, कमल, माणकचंद, अशोक उपाध्याय, भगवान उपाध्याय, सचिन, ललित, प्रदीप, प्रकाश सोनी, श्याम सोनी, महावीर, राकेश, आदि लगातार सेवा कार्य में लगे हुवे है।