ब्रेकिंग न्यूज: मुकेश पूनिया
बीकानेर। सैक्स माफिया यहां बीकानेर का माहौल दूषित कर रहे है,इन माफियाओं ने यहां की होटलों को जिस्म फरोशी के अड्डे बना लिये है। जहां बड़े पैमाने पर अनैतिक काम हो रहा है। इसका खुलासा अभी हाल में जयपुर रोड़ पर एक बियर बार की नीचे चल रहे होटल में किये गये स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है। इस होटल में ना सिर्फ जिस्म की मंडी सजी हुई थी,बल्कि खुलेआम सौदेबाजी भी चल रही थी। चिंता की बात तो यह है कि जिस्म फरोशी के इस ठिकाने पर पहुंचने वालों को एड्स जैसी घातक बीमारी की सौगात मिल रही है,जहां नाबालिग उम्र के लडक़े और कॉलेजी छात्र भी बिना रोकटोक अपनी जिंदगी तबाह करने पहुंच रहे है । बताया जाता है कि यह ठिकाना बीकानेर के एक बड़े शराब कारोबारी का है,जिसने कई सालों से बीयर बार के नीचे होटल में जिस्म की मंडी सजा रखी है।