बीकानेर से बड़ी खबर: अवैध जिप्सम खनन पर शिकंजा, जिप्सम से भरे 4 ट्रक, दो JCB जब्त

0
बीकानेर बुलेटिन

 


बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध जिप्सम खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में हो रहे अवैध जिप्सम खनन पर पुलिस और वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, अवैध जिप्सम से भरे चार ट्रक और लोडिंग के लिए लाई गयी दो जेसीबी को जब्त किया. कार्रवाई का नेतृत्व DYAP अंजुम कायल ने किया.

खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम का अवैध खनन जोरों में चल रहा है, जिप्सम माफिया सरेआम वन-विभाग और दोहरा आंवटन भूमी से जिप्सम खनन कर रहें हैं. ऐसा ही एक मामला खाजूवाला क्षेत्र के चक 3 पीकेएम में हुआ.
चक 3 पीकेएम में वन-विभाग और दोहरा आंवटन भूमि से अवैध रूप से जिप्सम निकालने की लगातार शिकायतें मिल रही है.

आपको बता दें कि जिप्सम निकालकर परिवहन करते वक्त जिप्सम से भरा एक ट्रक बीच रास्ते ही खराब हो गया. जिससे पीछे से आ रहे अन्य ट्रक भी कच्चे रास्ते पर रुक गये. इस पर लोगों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की तो वन-विभाग बेरियांवाली की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि ट्रकों में अवैध रूप से जिप्सम भरा था. यह वन-विभाग की भूमि है।

मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद खाजूवाला वृत्ताधिकारी अंजूम कायल भी मौके पर पहुंची. वन-विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक और दो जेसीबी को पकड़कर जब्त कर लिया. चक 3 पीकेएम में वन विभाग की जमीन से जिप्सम निकालने की सूचना उपवन संरक्षक छतरगढ़ दिलीपसिंह राठौड़ को ग्रामीणों ने दी.



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*