गंगाशहर में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी 24 घँटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का पता चलने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। पीड़िता का रात को ही मेडिकल कराया।

गंगाशहर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीय बालिका परिवार के साथ यहां रहती है। पीड़िता के माता पिता पश्चिम बंगाल से यहां आकर मजदूरी कर रहे थे। मंगलवार को बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे। तभी पश्चिम बंगाल का रहने वाले एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित के माता-पिता घर पहुंचे तब बच्ची रो रही थी। मां-बाप ने बच्ची से पूछा तो उसने आपबीती बताई। तब परिजन पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत मामला दर्ज किया। पीड़िता का रात को ही मेडिकल कराया। मामले की जांच कर रहे सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है। मेडिकल कराया है। वहशी दरिंदे को गंगाशहर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान कूचबिहार हाल घड़सीसर रोड़ गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम के रुप में हुई है। मामले की जांच कर रहे सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। आरोपी ने मौका पाकर बच्ची के साथ यौनाचार किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*