बिना जान पहचान के किसी अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल ऑन करना कितना खतरनाक हो सकता है, ये बीकानेर के बुजुर्ग रिटायर्ड एलआईसी ऑफिसर से पूछा जा सकता है। इन्होंने वीडियो कॉल ऑन क्या किया अब तेरह लाख रुपए मांग कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। हालांकि हिम्मत दिखाते हुए इस बुजुर्ग ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
पीड़ित ने पुलिस काे बताया कि उसके पास 28 अगस्त को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। युवती ने फोन उठाने के बाद उससे अश्लील बातें शुरू कर दी। बातों में लेकर युवती ने न्यूड होकर उसका अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए की डिमांड करने लगी। पीड़ित ने उसके नंबर ब्लॉक कर दिए तो दिल्ली से किसी संजय और और एसएन श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच अफसर बन कर पीड़ित को धमकाया। करीब महीने भर तक सिलसिला जारी रहा। आरोपियों ने पीड़ित काे धमकाकर उससे 13 लाख 29 हजार 500 रुपए ऑनलाइन वसूल लिए। जेएनवीसी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले मैसेज, फिर कॉल
आमतौर पर ये गैंग लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज करती है, जिसकी डीपी में लड़की का फोटो होता है। इधर-उधर की बात करके सीधे वीडियो कॉल कर लेती है। वॉट्सऐप वीडियो कॉलेज में दोनों वीडियो होते हैं, ऐसे में लड़की खुद न्यूड हो जाती है और इस पूरे दृश्य को स्क्रीन वीडियो रिकार्ड कर लेती है। फिर इसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करती है। पुलिस बार बार कह रही है कि अनजान लोगों का वीडियो कॉल रिसीव ना करें। इतना ही नहीं मैसेज आने पर ही उसे ब्लॉक कर दें।