बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गये। खिदमतगार खादिम सोसायटी के अध्यक्ष हाजी जाकिर,राजकुमार खडग़ावत,ताहिर हसन व शोएब को इसकी सूचना मिली तो तुरंत ये घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को इसकी इतला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम मोर्चरी में रखवाया हे। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह व्यक्ति कौन था और किस कारणों के चलते ये हादसा हुआ है।