बीकानेर में लगी आग, लपटें बढ़ी तो बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के मोहता सराय एरिया में अवैध खनन क्षेत्र में आग लग गई है। इस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में कींकर व अन्य पेड़ लगे हुए हैं। काफी प्रयास करने के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है। आग सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पीछे अवैध खनन क्षेत्र में लगी है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले शीतला गेट के बाहर मोहता सराय रोड सिस्टर निवेदिता कॉलेज के पास बजरी की खदाने हैं। करीब सौ से डेढ़ सौ फीट गहरी इन खदानों में पिछले दिनों तेज बारिश के बाद पेड़ उग गए हैं। लोग यहां कचरा फैंकते हैं। इसी कारण कहीं से आग लगी। दोपहर तक तो यहां से धुआं नजर आ रहा था लेकिन सोमवार शाम यहां से आग की लपटे नजर आने लगी। धीरे धीरे आग बढ़ती गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल बुलाई गई। आग को लगातार बढ़ते देख अन्य दमकल भी मंगवाई गई है।

आग के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि काफी गहराई में लगी आग के आसपास कोई रहता नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पहुंच रही है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*