पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सप्लाई करने का आरोपी सुरेंद्र धारीवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र धारीवाल को पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। इससे पहले सुरेंद्र रीट भर्ती परीक्षा से जुड़े नकल प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था। उसने तुलछाराम कालेर को इलेक्ट्रॉनिक चप्पलें बनाकर दी थी। रीट के बाद पटवार भर्ती परीक्षा हुई, पटवार नकल प्रकरण में भी आरोपी शामिल रहा। पुलिस सूत्रों मुताबिक पटवार परीक्षा नकल प्रकरण का मुख्य आरोपी पौरव कालेर फरार हो गया था। इसी बीच 7 जनवरी को रीट मामले में जेल में बंद सुरेंद्र धारीवाल जमानत पर बाहर आ गया। 15-16 जनवरी को उसने तत्कालीन गंगाशहर थानाधिकारी व एएसआई आदि पर एसीबी की कार्रवाई करवाई। आरोपी तब बाहर था, लेकिन पौरव की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। 14 फरवरी को पौरव की गिरफ्तारी हुई। पौरव ने नकल के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सप्लाई करने में सुरेंद्र धारीवाल का नाम लिया। तब से पुलिस आरोपी सुरेंद्र की तलाश कर रही थी। अब एएसपी अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव व कोतवाली थाने के कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा है।
उल्लेखनीय है कि तुलछाराम कालेर व उसका भतीजा पौरव कालेर आदतन अपराधी हैं। ये बदमाश हर बार जेल से छूटते ही अगली परीक्षा में नकल करवाने की तैयारियों में जुट जाते हैं। वहीं सुरेंद्र धारीवाल भी इन दोनों गैंग का मुख्य हिस्सा बताया जाता है।