बीकानेर, 8 अगस्त। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर के पत्रकारों का दल शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण के लिए सोमवार सुबह रवाना हुआ। बीकानेर से नई दिल्ली के लिए रवानगी के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शामिल हुए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पत्रकारों का यह शैक्षणिक भ्रमण ज्ञानवर्धक होगा, इससे उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिवधियां लगातार होती रहनी चाहिए, जिससे कि पत्रकार हर समय अपडेट रह सके।
उन्होंने कहा कि आप सब बहुत भाग्यशाली हैं, जिनको संसद भवन जाने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 12 अगस्त को राजस्थान के सभी स्कलों में एक साथ तिरंगा फहराया जाएगा।
पत्रकार दल के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू व भवानी जोशी ने बताया कि शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण पर जिलेभर से पत्रकार जा रहे है। जार की ओर से पहली बार पत्रकारों का शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। रवानगी से पूर्व रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, यशपाल गहलोत, भीखाराम चांदमल ग्रुप के ज्ञान गोस्वामी सहित गणमान्य लोगों ने पत्रकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसी मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 94.3 मॉय एफएम की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मॉय एफएम के आरजे मयूर ने तिरंगा अभियान का संयोजन किया।
चूरू व सादुलपुर में हुआ स्वागत
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर जिले के पत्रकारों का दल संसद भवन के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर हुए रवाना। चूरू और सादुलपुर में भी पत्रकार दल का स्वागत किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नीरज जोशी, ज्ञान गोस्वामी, राजेंद्र सेन, कमलकांत शर्मा, संजय पारीक, नरेश मारू, विक्रम जागरवाल, मोहम्मद अली, रमजान मुगल, रमेश बिस्सा, राजीव जोशी, धीरज जोशी, हरीश बी शर्मा, रवि पुगलिया, नौशाद, अजीज भुट्टा, उषा जोशी, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र स्वामी आदि उपस्थित रहे।